जिलाधिकारी ने धनोल्टी क्षेत्र में समस्याओं पर चर्चा की, अधिशासी अभियंता एनएच को किया तलब
टिहरी गढ़वाल, 08 जून 2024 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने धनोल्टी तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का दौरा किया । उन्होंने ग्राम बंग्लो की कांडी में बैठक कर जन समस्याओं को गम्भीरता से सुना। इस दौरान क्षेत्रवासियों की एनएच 707-ए में मालवा न हटाए जाने, राष्ट्रीय राजमार्ग में स्कबरो के बंद होने तथा जगह-जगह निर्माण कार्य छोड़े जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता एनएच को सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में उपस्थित होने को कहा गया है।
केंपटी फॉल में गीला कूड़ा निस्तारण हेतु राजस्व विभाग एवं जिला पंचायत को एक सप्ताह के अंदर जगह चयनित करने को कहा गया। साथ ही विभिन्न समस्याओं जैसे विद्युत ट्रांसफार्मर, फायर स्टेशन, पक्की नाली, पुलिया निर्माण और रा.उ.प्रा.वि. रडोगी के भवन की स्थिति पर भी चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।इस अवसर पर एसडीएम धनौल्टी मधु राजपूत, ग्राम बंगलों की कांडी सुंदर सिंह रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।