ईद-उल-अजहा का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया: मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की गई
टिहरी गढ़वाल 17 जून । ईद-उल-अजहा का त्योहार आज चांद की 10 तारीख को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। बौराड़ी ईदगाह में ठीक 8:30 बजे इमाम मौलाना मोहम्मद असजद ने ईद की नमाज़ अदा करवाई। इस मौके पर मौलाना असजद ने हजरत इब्राहिम और उनके बेटे इस्माइल की कुर्बानी की कहानी सुनाई, जो अल्लाह के हुक्म पर आधारित थी।
नमाज़ के बाद, मौलाना असजद ने मुल्क की तरक्की, अमन, सुकून, और कोरोना जैसी बीमारियों से हिफाज़त के लिए दुआ की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुशर्रफ अली ने इस मौके पर ईद उल अजहा को सुन्नते इब्राहिम की पैरवी का त्योहार बताते हुए, इसे भाईचारे और आपसी मेलजोल का प्रतीक बताया।
ईदगाह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनमें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी शामिल थे, जिन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।