स्वामी राम तीर्थ केंद्रीय विश्वविद्यालय में विधिक जन जागरूकता शिविर एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन

स्वामी राम तीर्थ केंद्रीय विश्वविद्यालय में विधिक जन जागरूकता शिविर एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 4 जून। स्वामी राम तीर्थ केंद्रीय विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के विधि संकाय द्वारा ग्राम ढरसाल गांव, विकासखण्ड चम्बा, टिहरी गढ़वाल में एक विधिक जन जागरूकता शिविर एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर और माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री योगेश कुमार गुप्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी के मार्गदर्शन में किया गया।

इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मिंया ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के संबंध में जागरूकता फैलाई। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड प्लास्टिक वेस्ट एवं अपशिष्ट पदार्थ निस्तारण अधिनियम 2013, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, मोटर यान अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, बाल श्रम निवारण अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, और उत्तराखंड पीड़ित प्रतिकर योजना जैसे कानूनों की जानकारी दी।

साथ ही, 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया गया। माननीय उच्चतम न्यायालय में 29.07.2024 से 03.08.2024 तक आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के बारे में भी सूचित किया गया और परा विधिक कार्यकर्ता अरुण कुमार ने इस विशेष लोक अदालत के संबंध में पैंफलेट वितरित किए।

इस शिविर में विधि संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. ए. के. पाण्डे, प्रोफेसर यस. के. चतुर्वेदी, प्रोफेसर हिमानी बिष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेन्द्र सिंह डोटीयाल ने भी विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। विधि शोधार्थियों ने भी विभिन्न कानूनों की नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जानकारी दी। इस शिविर में विद्यालय के कर्मचारीगण समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories