विश्व पर्यावरण दिवस पर रावत गांव में औषधीय एवं फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण और श्रीमद्भगवद्गीता सप्ताह का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 5 जून । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम रावत गांव पट्टी रौणद रमोली लमगांव प्रताप नगर में माननीय पूज्य रमेश महाराज जी द्वारा औषधीय वृक्ष तुलसी और फलदार वृक्ष संतरे के पौधों का वृक्षारोपण सेम नागराजा मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रावत गांव मानवेन्द्र चंद रमोला, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी जगजीत सिंह नेगी, रविचंद रमोला, उर्मिला नेगी, रजनी बिष्ट, प्रमिला चौहान, बिजय चौहान, मधु, बबीता नेगी, कनिष्ठ प्रमुख जैना, रमिला, अंगूरा, और मगना उपस्थित रहे।
ग्राम रावत गांव की समस्त धियाणियों द्वारा पांचवी धाम सेम नागराजा की मंदिर में श्रीमद्भगवद्गीता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दोनों कुलों (मायके और ससुराल), ग्राम समाज, और देश की शांति, खुशहाली, प्रेम, सौहार्द, और संपन्नता के लिए किया जा रहा है। परम पूज्य प्रवेश जी महाराज कथा का रसपान कराते हुए कथा में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे हैं। इस अवसर पर मुखेम सेम नागराज समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र रमोला, गणेश चंद, विनोद चंद, समीर रमौला, कुंवर सिंह सजवान, तेजिंदर सिंह नेगी, और देवेंद्र नेगी आदि लोग भी उपस्थित थे।