उत्तराखंडविविध न्यूज़हादसा

खिर्सू चौबट्टा के पास वाहन दुर्घटना: 4 की मौत 3 घायल

Please click to share News

खबर को सुनें

पौड़ी 16 जून । आज खिर्सू चौबट्टा के पास वाहन दुर्घटना ने 4 की मौत हो गई है जबकि 3 लोग गम्भीर घायल हो गए हैं जिनमें से 2 को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी है। कोतवाली श्रीनगर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि खिर्सू चौबट्टा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर SI देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।स्विफ्ट कार में 07 लोग सवार थे जो अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिला पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा 03 घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। इनमें से 2 की हालत गंभीर है जिन्हें एम्स भेज दिया गया है।

घटना में मृत 04 लोगों के शवों को भी खाई से बाहर निकाला गया है। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कार के आसपास गहन सर्चिंग की गई और प्राप्त आवश्यक सामान को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

घायलों का नाम-पता– साक्षी नेगी पुत्री सुरेश नेगी, उम्र 14 वर्ष, निवासी परसुण्डाखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल।समीक्षा पुत्री विनोद रावत, उम्र 15 वर्ष, निवासी कठूली गांव, जनपद पौड़ी गढ़वाल। सागर उर्फ कान्हा पुत्र अजय, उम्र 11 वर्ष, निवासी उरेगी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

मृतकों का नाम-पता – सृष्टि नेगी पुत्री सुरेश नेगी, उम्र 18 वर्ष, निवासी परसुण्डाखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल।मनवर सिंह, वाहन चालक, निवासी चोपड़ा, जनपद पौड़ी गढ़वाल। कु. आरूषी पुत्री अजय, उम्र 13 वर्ष, निवासी उरेगी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।। सोम्या पुत्री गणेश, उम्र 09 वर्ष, निवासी उरेगी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!