विविध न्यूज़

पौराणिक कैलापीर मेले का विधिवत समापन

Please click to share News

खबर को सुनें

डी एम टिहरी ने क्षेत्रीय जनता की खुशहाली व उज्जवल भविष्य की कामना

नई टिहरी/बुढ़ाकेदार * गढ़ निनाद ब्यूरो, 30 नवंबर 2019

बूढ़ाकेदार में शुक्रवार को पांच दिवसीय कैलापीर मेला लोक गायक धूम सिंह रावत के भजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि भिलंगना ब्लाक को पर्यटन और तीर्थाटन के क्षेत्र में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगम से बूढ़ाकेदार मंदिर तक आस्था पथ का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा।

मेले के समापन मौके पर बूढ़ाकेदार पहुंचे जिलाधिकारी डॉ0 वी षणमुगम ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि मेलों में स्थानीय लोग संबंधों को मजबूत करने का काम करें। डी एम ने क्षेत्रीय जनता की खुशहाली व उज्जवल भविष्य की कामना की। 

यह खबर: कैलापीर मेला: देवता के निशान के साथ श्रद्धालुओं ने लगाई दौड़
भी पढ़ें

डॉ0 वी षणमुगम ने दी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

मेले के समापन पर पहुंचे डॉ. वी षणमुगम ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर दी। डीएम ने जनता से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि पुराने ख्यालातों को त्यागते हुये बेटी को जीवन का अहम हिस्सा मानें। कहा कि आज बेटियां चाँद तक पहुंच गई हैं।

अटल आयुष्मान योजना का लाभ उठाएं

 जिलाधिकारी ने उपस्थित जन समूह को सरकार की लोकप्रिय अटल आयुष्मान योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने को कहा। कहा कि अटल आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड अवश्य बनवा लें। 

मंदिर समिति ने भेंट की दर्शन पुस्तिका

कैलापीर मेले के समापन समारोह के मौके पर मंदिर समिति ने जिलाधिकारी को दर्शन पुस्तिका भेंट की। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, एसडीएम अजय वीर, प्रमुख बसुमती घनाता एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह खबर: “बूढ़ाकेदार: गुरू कैलापीर मेला 27 नवम्बर से शुरू होगा” 
भी पढ़ें


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!