Ad Image

नागरिक मंच टिहरी का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न: सुंदर लाल उनियाल पुनः अध्यक्ष व नेगी मंत्री चुने गए

नागरिक मंच टिहरी का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न: सुंदर लाल उनियाल पुनः अध्यक्ष व नेगी मंत्री चुने गए
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 7 जुलाई: नागरिक मंच टिहरी का द्विवार्षिक चुनाव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी श्री करम सिंह तोपवाल और पर्यवेक्षक श्री अब्दुल अतीक की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। फिर से श्री सुंदर लाल उनियाल अध्यक्ष और श्री जगजीत सिंह नेगी मंत्री चुने गए।

सुंदरलाल उनियाल अध्यक्ष

नई कार्यकारिणी के सदस्य:

  • संरक्षक: श्री चंडी प्रसाद डबराल, श्री कमल सिंह मेहर
  • अध्यक्ष: श्री सुंदर लाल उनियाल
  • उपाध्यक्ष: श्री चतर सिंह चौहान, श्री भगवान चंद रमोला
  • मंत्री: श्री जगजीत सिंह नेगी
  • उपमंत्री: श्री त्रिलोक चंद रमोला
  • कोषाध्यक्ष: श्री नरोत्तम जखमोला
  • प्रचार मंत्री: श्री किशोरी लाल चमोली, रिटायर्ड कर्नल पीडी नौटियाल
  • संप्रेक्षक: श्री राजेंद्र असवाल

बैठक में नागरिक मंच ने टिहरी शहर की प्रमुख समस्याओं जैसे पानी और बिजली के समाधान के लिए शासन-प्रशासन से मिलकर प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

प्रमुख मुद्दे:

  • भवन निर्माण सहायता: कर्म सिंह तोपवाल ने रोष जताया कि बौराड़ी गांव के 40 परिवारों को शासनादेश के बावजूद अभी तक भवन निर्माण सहायता का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मंच की बहुत सारी उपलब्धियां भी रहीं हैं लेकिन अभी कुछ मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ाई बाकी है।
  • पुश्तैनी अधिकार: एडवोकेट राजेंद्र असवाल ने नई टिहरी शहर में पुरानी टिहरी के पुश्तैनी अधिकारों और सुविधाओं के न मिलने पर चिंता जताई और एक शिष्टमंडल को प्रमुख सचिव से वार्ता के लिए भेजने का प्रस्ताव रखा।

सुंदर लाल उनियाल ने फिर से अध्यक्ष चुने जाने पर धन्यवाद देते हुए पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने शहर की सबसे बड़ी समस्या, शुद्ध पेयजल की कमी को मुख्य मुद्दा बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित घुत्तु-रीह ग्रेविटी पंपिंग योजना पर कोई काम नहीं हुआ है। मंच आगे भी इन समस्याओं को लेकर लड़ाई जारी रखेगा।

बैठक में डॉ. यू.एस. नेगी, प्रीति चौहान, उम्मेद सिंह रावत एडवोकेट, बचन सिंह तोपवाल, डॉ. राकेश भूषण गोदियाल, भूपेंद्र चौहान, भरत सिंह रावत, हरि प्रसाद विश्वकर्मा, श्रीमती भगवान देई, सीपी बधानी, इकबाल सिंह राजपाल, गोविंद पुंडीर, नजाकत अली आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories