डीएम ने जनता दरबार में सुनी 33 शिकायतें

डीएम ने जनता दरबार में सुनी 33 शिकायतें
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 जुलाई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया । इस अवसर पर 33 शिकायतें और अनुरोध पत्र दर्ज किए गए, जो पुनर्वास, नगर पालिका परिषद्, नई टिहरी, समाज कल्याण, जिला विकास विभाग, राजस्व, लघु सिंचाई, बाल विकास, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, और जिला पंचायत से संबंधित थीं।

इस कार्यक्रम में ग्राम कठूली प्रथम जाखणीधार की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं द्वारा अनावश्यक बार-बार पत्राचार कर मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने अपने डीपीओ आईसीडीएस को स्वयं जांच करने के निर्देश दिए। वहीं, ग्राम कमाद निवासी पूनम रतूड़ी ने अपने पड़ोसी द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर एसडीएम टिहरी को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह, अन्य कई ग्रामीणों ने भी विभिन्न मुद्दों पर अपनी आपत्तियाँ व्यक्त कीं, जिन पर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण की जांच करने के निर्देश दिए गए।इसी प्रकार, विभिन्न गांवों से आए आम लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से मुलाकात की और उन्हें सुना गया।

इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी उपस्थिति दी और समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प जताया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories