डीएम ने जनता दरबार में सुनी 33 शिकायतें
टिहरी गढ़वाल 15 जुलाई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया । इस अवसर पर 33 शिकायतें और अनुरोध पत्र दर्ज किए गए, जो पुनर्वास, नगर पालिका परिषद्, नई टिहरी, समाज कल्याण, जिला विकास विभाग, राजस्व, लघु सिंचाई, बाल विकास, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, और जिला पंचायत से संबंधित थीं।
इस कार्यक्रम में ग्राम कठूली प्रथम जाखणीधार की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं द्वारा अनावश्यक बार-बार पत्राचार कर मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने अपने डीपीओ आईसीडीएस को स्वयं जांच करने के निर्देश दिए। वहीं, ग्राम कमाद निवासी पूनम रतूड़ी ने अपने पड़ोसी द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर एसडीएम टिहरी को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह, अन्य कई ग्रामीणों ने भी विभिन्न मुद्दों पर अपनी आपत्तियाँ व्यक्त कीं, जिन पर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण की जांच करने के निर्देश दिए गए।इसी प्रकार, विभिन्न गांवों से आए आम लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से मुलाकात की और उन्हें सुना गया।
इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी उपस्थिति दी और समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प जताया।