Ad Image

हरिद्वार में मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा

हरिद्वार में मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा
Please click to share News

हरिद्वार 24 जुलाई 2024। आज हरिद्वार में हर की पौड़ी से कांग्रेस की ‘केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा’ की शुरुआत हुई । यात्रा हरिद्वार से केदारनाथ तक जाएगी।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा और प्रदेश के महासचिव विजय गुनसोला ने कहा कि ये कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है, बल्कि भाजपा के धर्म के साथ राजनीतिक खिलवाड़ के लिए है।उत्तराखंड में धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी के विरोध में कांग्रेस की ओर से केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा शुरू की गयी है। इस यात्रा का आगाज हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी से हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि ये यात्रा सनातन धर्म की जागरूकता के लिए है।

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत और शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल ने कहा कि वे दिल्ली में केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर निर्माण का विरोध भी करते रहेंगे। कहां की भाजपा ने हमेशा सनातन धर्म को छलने का काम किया है जाति के नाम पर धर्म के नाम पर मंदिर और मस्जिद के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम किया है जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा धर्म की आड़ में धंधा करती है।
यात्रा में टिहरी जनपद से जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार ब्लॉक अध्यक्ष साहब सिंह साजवान नगर अध्यक्ष शक्ति प्रसाद जोशी हरि सिंह मखलोगा कुलदीप सिंह बिष्ट शाहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सी डब्लू सी के सदस्य प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री नवप्रभात, मंत्री प्रसाद नैथानी, हीरा सिंह बिष्ट विधायक विक्रम सिंह नेगी समेत पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक समेत पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल हुए ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories