बच्चे को पकड़ने माँ ने भी लगाई छलांग: रेस्क़्यू कर बचाई जान
टिहरी गढवाल 15 जुलाई। आज शाम के लगभग 4:30 बजे, नाव घाट मुनिकीरेती पर एक परिवार मेरठ से आया था। इस परिवार में एक बच्चा था, जिसका पैर गंगा नदी में स्नान करते समय फिसल गया। बच्चे की मां ने इसे बचाने के लिए तत्काल छलांग लगा दी, लेकिन दोनों गंगा नदी में डूबने लगे। घाट पर मौजूद यात्रीयों और परिवार के अन्य सदस्यों ने तुरंत पुलिस टीम को सूचना दी। इसके बाद, जल पुलिस और आपदा राहत दल (40 BN) के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, हेड कांस्टेबल विदेश चौहान, हेड कांस्टेबल रवि राणा, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल त्रेपन सिंह, और कांस्टेबल विनय कुमार शामिल थे। उन्होंने बच्चे और उसकी मां को बचाने के लिए सकुशल रेस्क्यू कार्रवाई की। इस घटना के बाद, घाट पर मौजूद सभी यात्रीयों और परिवार के सदस्यों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
इस घटना ने साफ़ कर दिया कि सतर्कता और तत्काल कार्रवाई हादसों को रोकने में कितनी महत्वपूर्ण होती है।