Ad Image

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में करियर काउंसलिंग पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में करियर काउंसलिंग पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
Please click to share News

पौड़ी, 12 जुलाई 2024 । राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल में महाविद्यालय स्तर पर गठित करियर काउंसलिंग समिति द्वारा एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का प्रमुख उद्देश्य विद्यालय में बी०ए० एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग समिति की गतिविधियों एवं उनके करियर को स्वरूप देने में उसकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी प्रदान करना था।

इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम का उद्देश्य तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर उद्देश्यों को निर्धारित करने एवं उन्हें प्राप्त करने के लिए विभिन्न साधनों के संबंध में जानकारी प्रदान करना भी था।

संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने अपने रुचि के क्षेत्र को करियर के रूप में अपनाने संबंधी विचार प्रस्तुत किए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा एवं सभी प्राध्यापकों ने आश्वासन दिया कि प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु छात्रों को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, राज्य सरकार द्वारा आगामी समय में निकलने वाली विभिन्न पदों पर भर्ती के संबंध में संक्षिप्त जानकारी और तैयारी के लिए प्रोत्साहन भी दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन करियर काउंसलिंग समिति की संयोजिका सुनीता चौहान द्वारा किया गया, जिसमें सभी प्राध्यापकों, कर्मचारी-गणों एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories