जनपद में गुलदार के बढ़ते आतंक के दृष्टिगत वन विभाग की ये अपील
टिहरी 24 जुलाई, 2024। जनपद में गुलदार के बढ़ते आतंक और चहलकदमी के दृष्टिगत वन विभाग, टिहरी गढ़वाल द्वारा स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की गई है। जनता से अनुरोध किया गया है कि वे निम्नलिखित सावधानियों का पालन करें:
- संवेदनशील वन क्षेत्रों में अकेले न जाएं: किसी भी कार्य हेतु इन क्षेत्रों में अकेले जाने से बचें और यथासंभव समूह में जाएं।
- बच्चों की सुरक्षा: बच्चों को समूह में और किसी वयस्क की निगरानी में स्कूल आने-जाने की व्यवस्था करें।
- झाड़ियों की सफाई: गौशाला, शौचालय और घरों के आसपास की झाड़ियों की नियमित सफाई रखें।
- प्रकाश व्यवस्था: घरों के आसपास समुचित प्रकाश व्यवस्था करें।
- कचरा प्रबंधन: घरों के आसपास कचरा इकट्ठा न होने दें और कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था करें।
- पालतू पशुओं की सुरक्षा: पालतू पशुओं को लावारिस न छोड़ें और उनकी सुरक्षा का उचित प्रबंध करें।
- वन्यजीव की असामान्य गतिविधि की सूचना: आबादी के पास किसी भी वन्यजीव की असामान्य गतिविधि होने पर निकटतम वन चौकी को सूचित करें।
वन विभाग का उद्देश्य जनता की सुरक्षा और वन्यजीवों के साथ संतुलन बनाए रखना है, इसलिए सभी निवासियों से इन दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।