टिहरी में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन
टिहरी गढ़वाल, 14 अगस्त 2024। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत, समाज कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल के सहयोग से एक 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को नशे की लत से बचाने के साथ-साथ खेलों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में अपनी रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हमारे जनपद में एक मजबूत युवा टीम तैयार की जानी चाहिए, जो न केवल खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करे बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक संदेश फैलाए।”
समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान ने भी इस अवसर पर बच्चों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं को ड्रग्स, नशीली गोलियों, अफीम, शराब और अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक युवा को अपने जीवन में किसी न किसी खेल को अपनाना चाहिए, जिससे वे स्वस्थ और सफल जीवन की दिशा में आगे बढ़ सकें।