Ad Image

जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में डी एम ने पेयजल योजनाओं की गुणवत्ता पर दिया जोर

जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में डी एम ने पेयजल योजनाओं की गुणवत्ता पर दिया जोर
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 13 अगस्त, 2024: जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने पेयजल विभाग के अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि योजनाओं की निर्धारित अवधि से आठ-दस दिन का अतिरिक्त समय लिया जा सकता है, लेकिन पेयजल योजनाओं के उपयोग में आने वाली वस्तुओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

उन्होंने पेयजल विभाग की सभी डिवीजनों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं को अगस्त तक पूर्ण करना था, उन्हें यदि किसी कारणवश देरी हो रही है, तो ऐसे कार्यों को प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी योजना के पूर्ण होने में कोई समस्या आ रही हो, तो इसकी जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जाए ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने यह निर्देश भी दिए कि अगर किसी पेयजल योजना के आसपास अन्य निर्माण एजेंसियों द्वारा निर्माण के दौरान पेयजल लाइन को कोई क्षति पहुंची हो, तो तत्काल संबंधित विभाग से पत्र व्यवहार कर योजना को सुचारू किया जाए। उन्होंने विभागीय अभियन्ताओं से शासन स्तर पर प्रेषित प्रकरणों पर की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली और प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की योजनाओं को ग्राम पंचायत के हवाले करते समय खुली बैठक कर पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीपीआरओ एम एम खान, अधिशासी अभियंता जल संस्थान टिहरी प्रशांत भारद्धाज, देवप्रयाग के ईई नरेशपाल, जल निगम के अधिशासी अभियंता केएन सेमवाल सहित विभिन्न डिवीजनों के अभियंता उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories