लकड़घाट श्यामपुर पॉलीटेक्निक के पास एक व्यक्ति गंगा नदी में डूबने की सूचना, तलाश जारी
टिहरी गढ़वाल 11अगस्त 2024। आज DCR देहरादून से सूचना मिली है कि लकडघाट श्यामपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक व्यक्ति नदी में डूब गया है इस सूचना पर तुरंत SDRF टीम घटनास्थल पर पहुंची ।
घटनास्थल पर पता चला है कि यह तीन दोस्त जो कि लकड़घाट के रहने वाले हैं जिसमें से एक नहाते समय गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया है जिसका नाम देवेंद्र सिंह पुत्र श्री जगपाल सिंह उम्र 40 वर्ष, निवासी लकड़घाट श्यामपुर के रहने वाले हैं। एसडीआरएफ डीप ड्राइविंग टीम ढालवाला मौके पर जाकर सर्च अभियान चलाया गया, डूबे व्यक्ति का अभी कुछ पता नही लगा, तलाशी जारी रहेगी।।
Skip to content
