जेयूयू प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए किया आमंत्रित
देहरादून 31अगस्त 2024। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड (रजि.) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री धामी को आगामी 14 और 15 नवंबर को आयोजित होने वाले इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस अधिवेशन में देशभर के 24 राज्यों से प्रतिष्ठित पत्रकारों की भागीदारी होगी।
मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकार कल्याण कोष में पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृद्धि करने और सभी पत्रकारों के लिए सामाजिक सुरक्षा के तहत जीवन बीमा योजना लागू करने की घोषणा के प्रति भी प्रतिनिधिमंडल ने आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में आईजेयू के राष्ट्रीय सचिव जयसिंह रावत, जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रवीन मेहता, प्रदेश महामंत्री गिरीश पंत, प्रदेश उपाध्यक्ष एस.पी. उनियाल, यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहनजर, और जिला महामंत्री मूलचंद शीर्षवाल शामिल थे।