Ad Image

पशुलोक क्षेत्र में किया बृहद वृक्षारोपण

पशुलोक क्षेत्र में किया बृहद वृक्षारोपण
Please click to share News

देहरादून, 9 अगस्त 2024 – स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन, राष्ट्रीय हिंदू संगठन, गंगा सेवा रक्षा दल और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से पशुलोक क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 पौधे लगाए गए, जिनमें आम, पीपल, बरगद, कटहल, आंवला, नीम, अशोक, और पिलखन जैसे वृक्ष शामिल थे।

राष्ट्रीय हिंदू संगठन (RHS) के श्रीमंत राजेश्वर शर्मा ने बताया कि संगठन अब तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लगभग 5000 पौधे लगा चुका है। स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के सचिव रविंद्र पडियार ने कहा कि वे वृक्षारोपण का कार्य निरंतर जारी रखेंगे और जनता को जागरूक करना उनका मुख्य उद्देश्य है।

गंगा सेवा रक्षा दल ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दिखाई और सभी सामाजिक कार्यों में समर्थन देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस कार्यक्रम में स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के सचिव रविंद्र सिंह पडियार, राष्ट्रीय हिंदू संगठन उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला, सुभाष सैनी, पशुलोक के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मठपाल, जगदीश भंडारी, ताजवर नेगी, पूजा पडियार, सुनीता राणा, मंगला खरोला, गीता मखलोगा, देवेंद्र पडियार, अविनाश सेमेल्टी, गब्बर सिंह पवार, विक्रम त्यागी, प्रमिला त्रिवेदी, बिना बिष्ट, विजया नौटियाल, सुशीला सेमवाल और सुनील कुमार शर्मा उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories