टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स की आपात स्तिथि की तैयारी हेतु मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया

टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स की आपात स्तिथि की तैयारी हेतु मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 29अगस्त 2024। टीएचडीसीआईएल 2400 मेगावाट टिहरी हाइड्रो पावर कॉम्पलेस (टिहरी एचपीपी-1000 मेगावाट, टिहरी पीएसपी-1000 मेगावाट और कोटेश्वर एचईपी-400 मेगावाट) महत्वपूर्ण परियोजना है। परियोजना की सुरक्षा हेतु आपातकालीन स्तिथि में चुनौती से निपटने हेतु आज दिनांक 29-08-2024 को प्रात: 08 बजे सुरक्षा हेतु टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की आपातकालीन प्रबंधन समिति ऋषिकेश/ टिहरी कॉम्प्लेक्स के तत्वाधान एवं दिशा निर्देशन में टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा हेतु आपात स्थिति की तैयारी का आँकलन करने के लिये मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।

मॉक ड्रिल अभ्यास में 6800 क्यूमेक्स की बाढ़ सिम्युलेशन की स्तिथि के अलावा जैसे एडिट #3 को जाने वाली सड़क भूस्खलन (लैंड्स्लायड) के कारण बंद हो जाना, यूनिट #2 के GT (जेनरेटर ट्रांसफॉर्मर) में आग लगने की स्तिथि के अलावा डैम टॉप से पावर हाउस को जाने वाली सड़क भूस्खलन के कारण बंद हो जाना तथा कोटेश्वर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में भी डैम टॉप से प्रशासनिक भवन जाने वाली सड़क भूस्खलन (लैंड्स्लायड) के कारण बंद हो जाने के साथ ही टिहरी बांध परियोजना के डैम टॉप की विद्युत आपूर्ति फेल होने के साथ-साथ शूट स्पिल्वे के गेट खोल दिए जाने के साथ ही EL 529 पर इकाई #3 से बहुत भारी जल रिसाव होने की दशा में मॉक ड्रिल अभ्यास में निम्न गतिविधियां संचालित की गई जैसे टिहरी बांध के शूट स्पिल्वे के गेट 10 मिनट के लिए खोले गए जिनसे लगभग 100 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया तथा इसके साथ-साथ ही कोटेश्वर बांध के शूट स्पिल्वे के गेट 10 मिनट के लिए खोले गए जिनसे लगभग 100 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया।

मॉक ड्रिल में टिहरी बांध परियोजना एवं कोटेश्वर बांध परियोजना के सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों के सहयोग से मॉक ड्रिल पूर्ण रूप से सफल रहा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories