बौराड़ी में हीरो ऑटो मोबाइल के मैनेजर पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल 31अगस्त 2024। अपर पुलिस अधीक्षक श्री जे. आर. जोशी ने बौराड़ी में दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने मामले की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि नई टिहरी में हुए इस हमले के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि आरोपी के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया गया है, और इस मामले की गहन जांच जारी है।
श्री जोशी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का दुरुपयोग बढ़ रहा है, जिससे युवा गलत रास्ते पर जा सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि बच्चों के ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखना आवश्यक है ताकि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न हो सकें। श्री जोशी ने समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
देवेंद्र गुर्जर ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
नई टिहरी के बौराड़ी क्षेत्र में स्थित UP ऑटो मोबाइल (हीरो) कंपनी के मैनेजर रजत अरोड़ा पर 30 अगस्त दोपहर को एक सनसनीखेज हमला हुआ। रजत अरोड़ा रोज की तरह अपने शो रूम में काम कर रहे थे, जब अचानक दोपहर 2:25 बजे एक युवक ने उन पर हमला कर दिया।
देवेंद्र गुर्जर, जो कि राजस्थान के कुरोली जिले के नादोली थाना क्षेत्र के धवाड़ी गांव का निवासी है और जिसकी उम्र मात्र 19 वर्ष है, ने अपने बैग से एक अवैध 315 बोर का तमंचा निकाला और रजत अरोड़ा की तरफ तान दिया। रजत अरोड़ा ने तुरंत अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने की कोशिश की और पास की संजय शुक्ला की दुकान में शरण ली। इस दौरान देवेंद्र ने रजत पर फायर भी किया, लेकिन सौभाग्य से गोली उन्हें नहीं लगी और वे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद देवेंद्र गुर्जर वहां से फरार हो गया।
रजत अरोड़ा ने इस घटना की सूचना तुरंत नई टिहरी थाने में दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रजत अरोड़ा की शिकायत के आधार पर धारा 109(1) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने तुरंत 3 पुलिस टीमों का गठन किया और जिले के सभी थानों को सूचित करते हुए इलाके में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां लगे CCTV फुटेज का अवलोकन किया, जिसमें देवेंद्र गुर्जर को कैमसारी की ओर भागते हुए देखा गया।
पुलिस की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसी दिन रात करीब 8:55 बजे देवेंद्र गुर्जर को कैमसारी के पास टीन शेड मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी देवेंद्र गुर्जर के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक जोगेंद्र यादव द्वारा की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड के लिए अदालत में पेश किया है, और घटना के कारणों की गहन जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण: नाम: देवेंद्र गुर्जर पुत्र श्री रामभान गुर्जर ग्राम धवाड़ी, थाना नादोली, जिला कुरोली, राजस्थान19 वर्ष है। उससे 315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
अनावरण हेतु गठित टीमें: प्रथम टीम: व0उ0नि0 नंद किशोर ग्वाड़ी, उ0नि0 जोगेंद्र यादव, का0 190 अरविंद कुमार, का0 176 सतीश मय सरकारी वाहन। द्वितीय टीम: उ0नि0 दिनेश बल्लभ, हे0 का0 52 जय सिंह, हे0का0 जितेंद्र नेगी। तृतीय टीम: उ0नि0 महावीर सिंह, का0 74 पदम सिंह।
इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने लोगों के बीच सुरक्षा का भरोसा जगाया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचाएं, ताकि वे किसी आपराधिक गतिविधि में न उलझें।