Ad Image

नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 10 सितंबर 2024। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्टमंडल ने नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात में कांग्रेस नेताओं ने जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की।

शिष्टमंडल में राकेश राणा के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट शांति प्रसाद भट्ट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार, राज्य आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत सदस्य संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट जयवीर सिंह रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल, एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष लखबीर सिंह चौहान, कांग्रेस उपाध्यक्ष गब्बर सिंह नेगी, मनीष पंत, सुरेंद्र सिंह प्रधान, और सुरेंद्र शामिल थे।

राकेश राणा ने कहा कि विद्यालयों में नियमित काउंसलिंग से छात्रों को नशे की लत से बचाया जा सकता है और उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में भांग और अफीम की अवैध खेती होती है, जिस पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories