Ad Image

भगवान बदरी विशाल की पावन भूमि पर श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 8 सितंबर से

भगवान बदरी विशाल की पावन भूमि पर श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 8 सितंबर से
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 7सितंबर 2024। श्री बदरीनाथ धाम में 8 से 15 सितंबर 2024 तक “श्रीमद् भागवत महापुराण” कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जो आध्यात्मिक प्रेमियों के लिए एक दुर्लभ और दिव्य अवसर है। इस अनमोल कथा का वाचन परम पूज्य सद्गुरु डॉ. दुर्गेश आचार्य महाराज जी एवं आचार्य महामाया प्रसाद जी की पुण्य वाणी से होगा, जो भक्तों को श्रीमद् भागवत की अमृतमयी लीलाओं का रसपान कराएंगे।

कथा का यह पावन आयोजन पंजाब सिंध धर्मशाला, श्री बदरीनाथ धाम में होगा, जहाँ सभी श्रद्धालु सपरिवार आमंत्रित हैं। इस अद्भुत आयोजन में भाग लेकर भक्तजन भगवान श्री बदरीनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करेंगे और साथ ही श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से अपने जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति का अनुभव करेंगे।

श्रीमद् भागवत महापुराण, जो स्वयं भक्तिमार्ग का पथ प्रदर्शक है, जीवन को सही दिशा प्रदान करता है और आत्मा को शुद्ध करता है। कथा के हर प्रसंग में भगवान विष्णु की लीलाओं, भक्तों की महान आस्था और ईश्वर के प्रति समर्पण की अद्भुत गाथाओं का वर्णन होगा, जिससे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। इस आयोजन में भाग लेना न केवल एक धार्मिक कर्तव्य है, बल्कि आत्मिक उन्नति का मार्ग भी है, जहाँ भक्तजन अपने मन और आत्मा को भगवान की कृपा से प्रफुल्लित कर सकते हैं।

आइए, इस दिव्य अवसर पर हम सब एकत्रित होकर भगवान श्री बदरीनाथ की कृपा प्राप्त करें और श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के माध्यम से अपने जीवन को आध्यात्मिक और दिव्य दिशा में आगे बढ़ाएं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories