Ad Image

जाखणीधार ब्लॉक में राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का समापन, लाभार्थियों को वितरित की गई महालक्ष्मी किट और पोषण पोटली

जाखणीधार ब्लॉक में राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का समापन, लाभार्थियों को वितरित की गई महालक्ष्मी किट और पोषण पोटली
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 30 सितंबर 2024। जाखणीधार ब्लॉक में बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का समापन हो गया। सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय टिपरी में आयोजित इस कार्यक्रम का समापन ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने किया।

उन्होंने महिलाओं के हित में चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभार्थियों से इनका अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, पोषण पोटली, और एनेमिक किशोरी किट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में 24 महालक्ष्मी किट, 17 पोषण पोटली, और 10 एनेमिक किशोरी किट वितरित की गईं। साथ ही, रंगोली और व्यंजन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में गडोलिया सेक्टर प्रथम और मंदार द्वितीय रहे, जबकि व्यंजन प्रतियोगिता में टिपरी प्रथम, मठियाली द्वितीय और जलवागांव तृतीय रहे।

कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार वाईएस बथत्वाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम रमोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष हर्षमणि सेमवाल, प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत भंडारी, प्रधान चाहगोलिया प्रकाश कुमार, प्रधान टिपरी वीर सिंह पंवार, बाल विकास सुपरवाइजर दीपिका तिवारी, रजनी रमोला, निर्मला पंवार, रेखा गैरोला, और आशीष नेगी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories