जिला विकास अधिकारी का औचक निरीक्षण

जिला विकास अधिकारी का औचक निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 28 सितंबर 2024। जिला विकास अधिकारी मो. असलम ने विकास खंड थौलधार में जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कुछ कार्मिकों को स्वीकृति से पहले ही अवकाश पर जाते हुए पाया गया, जिसके चलते संबंधित कार्मिकों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। उन्हें चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति होने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अनुपस्थित कार्मिकों में लेखाकार और वरिष्ठ सहायक शामिल थे।

इसके साथ ही, जिला विकास अधिकारी ने विकास खंड थौलधार में मशरूम यूनिट कमान्द का भी निरीक्षण किया। इस दौरान यूनिट द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई और अच्छे किस्म के मशरूम के उत्पादन को बढ़ाने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

इसके अलावा, मनरेगा कन्वर्जेस के अंतर्गत संचालित सीता समूह की नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया, जहां समूह की कार्यशैली की सराहना की गई। विकास खंड के कार्मिकों को आगामी वृक्षारोपण सत्र में अधिकतम पौधों की खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस निरीक्षण में सहायक विकास अधिकारी पंचायत, डीपीओ मनरेगा, ब्लॉक मिशन प्रबंधक एनआरएलएम, और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories