टिहरी पुलिस ने किया टारजन गैंग के सरगना विशाल को तमंचे के साथ गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल, 19 सितंबर 2024। टिहरी पुलिस ने टारजन गैंग के सरगना और वांछित ईनामी अपराधी विशाल को अवैध तमंचे और चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 15 सितंबर 2024 की रात्रि ग्राम क्वीडांग में स्थित मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर से हुई चोरी के बाद की गई।
ग्राम प्रधान दीवान सिंह ने मंदिर का ताला तोड़कर चांदी के छत्र और दान पात्र की नगदी समेत अन्य वस्तुएं चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद थाना घनसाली में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश था, और चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।
विशेष पुलिस टीम का गठन
थाना घनसाली, थाना लम्बगांव, और सीआईयू शाखा की संयुक्त टीम ने गहन जांच के बाद विशाल को 18 सितंबर 2024 को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी का सामान और 315 बोर का अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। विशाल अपने भाई राकेश और विनोद के साथ कई वर्षों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है। यह गैंग, जिसे ‘टारजन गैंग’ के नाम से जाना जाता है, विभिन्न चोरी की घटनाओं में संलिप्त रही है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
विशाल और उसके भाइयों के खिलाफ टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। विशाल पर चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे चल रहे हैं। उसके साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित किया था।
पुलिस द्वारा बरामद सामान
- मां भुवनेश्वरी मंदिर से चोरी हुए 8 चांदी के छत्र, ₹5500 की नगदी और अन्य सामान
- अन्य घटनाओं में चोरी किए गए घरेलू सामान, कांसे, पीतल, स्टील के बर्तन, और एक मोबाइल फोन
पुलिस टीम की सराहना
विशाल की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस गिरफ्तारी में घनसाली और लम्बगांव पुलिस थानों की टीम, एसओजी टीम, और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
टिहरी गढ़वाल की जनता ने पुलिस की इस सफलता पर सराहना व्यक्त की है, और पुलिस ने अपराधियों पर अपनी सख्ती जारी रखने का आश्वासन दिया है।