टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 25 सितंबर 2025।टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 दिनांक 14-09-2024 से मनाया जा रहा है जो कि 02-10-2024 तक चलेगा।
इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों जैसे-(स्वच्छता जागरूकता हेतु बैनर प्रदर्शन)बैनर के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रभात फेरी , वृक्षारोपण अभियान द्वारा इस वातावरण को जीवनदायिनी पर्यावरण प्रदान करना, परियोजना क्षेत्र के आस-पास स्वच्छता अभियान में टीएचडीसी के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अधिक संख्या में प्रतिभाग किया गया।
साथ ही टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड चिकित्सालय भागीरथीपुरम के चिकित्सकों के सौजन्य से परियोजना के निकट स्थित बागी गाँव में चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना क्षेत्र के निकट स्थित विभिन्न गाँवों से आए लोगों द्वारा इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया गया। स्थानीय लोगों एवं जाँच कराने आए लोगों के द्वारा स्वास्थ्य शिविर की सराहना की गई।
स्वच्छता ही सेवा अभियान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में टीएचडीसी के कार्मिकों एवं स्थानीय जनता व स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया जा रहा है जिससे कि हमारा देश स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत बना रहे।
उपरोक्त कार्यक्रमों के अवसर पर अधिशासी निदेशक (टी.सी.) श्री एल.पी.जोशी, मुख्य महाप्रबन्धक (पी.एस.पी.) श्री ए.आर. गैरोला, महाप्रबन्धक (पुनर्वास/समन्वय) श्री विजय सहगल, अपर महाप्रबन्धक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री डी. पी. पात्रों, अपर महाप्रबंधक (ओ. एंड एम.) श्री आर. एस. राणा, अपर महाप्रबंधक (चिकित्सालय) डॉ. आर.एस.के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री मोहन सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण) श्री जयेन्द्र सिंह रावत, तकनीकी सचिव श्री सचिन राठौर, प्रबन्धक (जनसम्पर्क) श्री मनबीर सिंह नेगी, प्रबंधक (कल्याण) श्री दीपक उनियाल, सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) श्री शेर सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।