Ad Image

वन विभाग ने अवैध तोते किए बरामद, आरोपियों की गिरफ्तारी

वन विभाग ने अवैध तोते किए बरामद, आरोपियों की गिरफ्तारी
Please click to share News

रुद्रपुर, उधमसिंह नगर 13 अक्टूबर 2024। वन विभाग ने क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री उमेश चन्द्र तिवारी और उप-प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती शशि देव के निर्देशानुसार टांडा वन क्षेत्राधिकारी श्री रूप नारायण गौतम एवं सुरक्षा दल की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है।

रुद्रपुर नगर के खेड़ा स्थित नईम राजा पुत्र बाबू राजा निवासी खेड़ा वार्ड नंबर 17 और फिरासत राजा पुत्र जाफर राजा निवासी रेशमबाड़ी कॉलोनी वार्ड नंबर 13 को अवैध रूप से जंगली तोते रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने मौके पर 47 जीवित तोते, 2 जाल और लोहे के जालीदार पिंजरे बरामद किए।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि इन तोतों को जंगल से पकड़कर दिल्ली ले जाने की योजना थी। मामले में भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धाराओं 9, 11, 39, 50, 51 और 57 के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया।

बरामद तोतों को वन अधिकारियों द्वारा उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ने की अनुमति दी गई है।

टीम में शामिल अधिकारी: रूप नारायण गौतम (वन क्षेत्राधिकारी, टांडा), कैलाश तिवारी (प्रमुख, सुरक्षा दल), हरीश नयाल, सुरेन्द्र सिंह, पान सिंह मेहता (वन दरोगा), रुसतम राणा (वन आरक्षी), कुमारी कोमल और पिंकी चौहान (वन आरक्षी)।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories