एनएचएम संविदा कर्मचारी 28 अक्टूबर को निकालेंगे आक्रोश रैली
देहरादून, 26 अक्टूबर 2024 । उत्तराखंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारी 28 अक्टूबर को परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकालेंगे। उनकी मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए और समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए।
कर्मचारियों का कहना है कि 2005 से कम मानदेय पर सेवा दे रहे 5000 से अधिक संविदा कर्मियों ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में योगदान दिया है, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने 2021 में जन स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के गठन के लिए निर्देश तो दिए थे, लेकिन प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हुई।
कर्मचारियों ने बताया कि हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में एनएचएम कर्मियों को बेहतर सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन उत्तराखंड में अभी भी वे अनिश्चितता में काम कर रहे हैं।
संगठन ने सरकार से अपील की है कि जल्द उनकी मांगों पर विचार कर समाधान किया जाए।