भराडीसैंण इन्वेस्ट समिट में पहुंचे मुख्यमंत्री: रोजगार और विकास के नए अवसरों की पहल
भराडीसैंण (गैरसैंण), 13 नवंबर 2024। उत्तराखंड राज्य की आर्थिक वृद्धि और रोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित ‘इन्वेस्ट समिट’ में आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने हिस्सा लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देकर स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित करना और समग्र विकास की संभावनाओं को सशक्त करना है। भराडीसैंण में मुख्यमंत्री के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया, जहाँ हैलीपेड पर पुलिस महानिरीक्षक श्री करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी चमोली श्री सन्दीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार और मुख्य विकास अधिकारी श्री नंदन कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी को चमोली पुलिस के जवानों ने सेरिमोनियल ड्रेस में सजी सलामी दी, जो इस ऐतिहासिक समिट का गौरवपूर्ण आरंभ साबित हुई। समिट में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए उद्योगपतियों, विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया, जिन्होंने उत्तराखंड की आर्थिक संभावनाओं और रोजगार के नए आयामों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “इन्वेस्ट समिट से राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जो उत्तराखंड के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।” इस अवसर पर विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए और राज्य में निवेश के संभावित क्षेत्रों पर प्रकाश डाला।
इन्वेस्ट समिट में विशेषज्ञों ने उत्तराखंड में पर्यटन, कृषि, उद्योग, और जल विद्युत जैसे क्षेत्रों में संभावित निवेश की जानकारी दी। समिट के जरिए सरकार का उद्देश्य न केवल राज्य की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना भी है।
यह आयोजन उत्तराखंड में निवेश का एक नया अध्याय शुरू करने और राज्य को आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध होगा।