Ad Image

उत्तराखंड के 13वें DGP बने दीपम सेठ

उत्तराखंड के 13वें DGP बने दीपम सेठ
Please click to share News

देहरादून। उत्तराखंड को 1995 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ के रूप में नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मिला है। गृह विभाग ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार का स्थान लिया है।

दीपम सेठ उत्तराखंड कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। वह 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे और ITBP में आईजी और SSB में एडीजी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। केंद्र में उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही गृह विभाग ने उन्हें वापस बुलाने की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया।

दीपम सेठ का कार्यकाल कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं से भरा रहा है। उत्तराखंड बनने के बाद वह नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रहे। इसके अलावा, उन्होंने प्रांतीय सशस्त्र बल के महानिरीक्षक और आईजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे अहम पदों पर सेवाएं दीं। वह एडिशनल सेक्रेटरी होम के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

अविभाजित उत्तर प्रदेश में उन्होंने गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में एडिशनल एसपी और आगरा में नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अपने लंबे और विविध अनुभव के कारण, उन्हें एक कुशल और अनुभवी अधिकारी माना जाता है।

उनकी नियुक्ति से उत्तराखंड पुलिस को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद है। उनके नेतृत्व में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और पुलिस प्रशासन को अधिक सशक्त बनाने की संभावनाएं हैं।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories