ग्राम पंचायत पण्डरगांव में विकास गोष्ठी, सीडीओ ने की क्षेत्रीय समस्याओं पर की चर्चा
टिहरी गढ़वाल 10 नवम्बर 2024 । विकासखण्ड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पण्डरगांव (उपली रमोली पट्टी) में आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने क्षेत्रीय भ्रमण किया। इस अवसर पर विकास गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें ग्रामवासियों और विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
पिछले वर्ष महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में 800 नींबू और आंवला के पौधे लगाए गए थे, जिनमें से निरीक्षण के दौरान लगभग 600 पौधे स्वस्थ अवस्था में पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने की बात कही, जिससे रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हों और गांव की आय में वृद्धि हो। ग्रामीणों ने कृषिकरण भूमि के किनारे-किनारे पौधरोपण की मांग रखी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को समयानुकूल कार्ययोजना तैयार कर सिंचाई के लिए टैंक निर्माण के निर्देश दिए।
गोष्ठी में गांव की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई, जैसे जंगली जानवरों द्वारा फसलों को होने वाला नुकसान और जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछने के बावजूद जलस्रोतों की कमी के कारण पर्याप्त जल आपूर्ति न हो पाना। पेंशन मामलों और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांगें भी उठीं। ग्रामीणों ने पण्डरगांव को आदर्श ग्राम सभा बनाने और पंचायत का कम्प्यूटरीकरण करने का प्रस्ताव रखा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
कण्डियाल गांव के ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए खेल मैदान बनाने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल ने पण्डरगांव की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए ग्राम पंचायत रैका में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना के तहत लाभ देने की अपील की। इसके अलावा ग्राम पंचायत गरवाण में पंचायत घर, महिला मिलन केन्द्र, सड़क निर्माण, और सेममुखेम में हाईटेक शौचालय जैसी आवश्यकताओं पर भी जोर दिया गया। बुडकोट, बैल्डोगी, सेरा, कण्डियालगांव और पण्डरगांव के ग्रामवासियों ने श्मशान घाट तक सड़क निर्माण की मांग की। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को ग्रामवासियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, जिला विकास अधिकारी मो. असलम, खण्ड विकास अधिकारी नन्दकिशोर नौटियाल सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।