Ad Image

अलकनंदा नदी में जल स्तर घटने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित, जीवीके डैम से नियमित जलापूर्ति का अनुरोध

अलकनंदा नदी में जल स्तर घटने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित, जीवीके डैम से नियमित जलापूर्ति का अनुरोध
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल/देवप्रयाग, 24 नवंबर। अलकनंदा नदी में जल स्तर में गिरावट और श्रीनगर स्थित जीवीके डैम द्वारा अनियमित रूप से जल छोड़े जाने के कारण देवप्रयाग क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। जल संस्थान देवप्रयाग के अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि इन समस्याओं के साथ-साथ आई-वैल में रेत भर जाने के कारण पंपिंग प्रणाली प्रभावित हो गई है।

इस स्थिति से निपटने के लिए लक्षमोली-हाडिम की धार पंपिंग पेयजल योजना के माध्यम से लाभान्वित होने वाले गांवों में आंशिक पेयजल आपूर्ति की जा रही है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि समस्या के स्थायी समाधान हेतु जीवीके डैम के प्रबंधक से अधिक मात्रा में एवं नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि आई-वैल से रेत निकालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे पंपिंग प्रक्रिया को जल्द ही सुचारू किया जा सके। जल संस्थान के प्रयासों के बावजूद प्रभावित क्षेत्रों में जल संकट बना हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही समस्याओं का समाधान कर पेयजल आपूर्ति को सामान्य किया जाएगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories