नशे की हालत में कर रहे थे ड्राइविंग, किया गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल, 28 नवंबर 2024: टिहरी पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में थाना घनसाली पुलिस ने बीती रात कार्रवाई की।
गिरफ्तार किए गए चालकों में विकास राणा, पुत्र राम सिंह राणा, निवासी घनसाली, को मारुति कार चलाते समय शराब के नशे में पाया गया। वहीं, गोविंद सिंह, पुत्र सुंदर सिंह, निवासी चमियाला, घनसाली, को स्कूल बस चलाते समय नशे की हालत में पकड़ा गया।
दोनों चालकों को “ड्रिंक एंड ड्राइव” और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी गाड़ियां भी सीज कर दीं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की लापरवाही से बचें।