तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
टिहरी गढ़वाल। बुधवार को विकास भवन, नई टिहरी के निकट कैरियर काउंसिलिंग/सेमिनार कक्ष में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने किया।
अपने उद्घाटन संबोधन में डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आईएफएमएस (इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम), ई-ऑफिस, डिजास्टर मैनेजमेंट, यौन उत्पीड़न की रोकथाम, और जेंडर संबंधी मुद्दों पर जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्यशाला में दिए गए निर्देशों का गहनता से अध्ययन करने और अपनी कार्य समस्याओं का समाधान प्राप्त करने का आह्वान किया।
इस कार्यशाला का आयोजन उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के निर्देशन में और कोषागार, नई टिहरी के तत्वावधान में किया गया है। कार्यशाला के पहले दिन वरिष्ठ कोषाधिकारी एम.के. पाण्डेय ने आईएफएमएस पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पेमेंट, बजट, एकाउंटिंग, सीआरए, आईएफएमएस मोबाइल एप्लीकेशन, एसीआर आदि विषयों को समझाया, जिससे कि अधिकारी बेहतर वित्तीय प्रबंधन कर सकें।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सौरभ रतूड़ी ने ई-ऑफिस प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया, जिसमें ई-फाइल क्रिएट करना, रिसीप्ट, ड्राफ्ट्स, पार्ट फाइल, पार्क फाइल, और फाइल डाउनलोडिंग शामिल थे।
इस अवसर पर उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल से असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू पाण्डेय, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, एसीएमओ दीपा रूबाली, एडीएसटीओ धारा सिंह, और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी प्रक्रियाओं में आधुनिक तकनीकों का समावेश और कर्मचारियों की क्षमता को बढ़ावा देना है, जिससे वे अपने कार्यों को अधिक कुशलतापूर्वक कर सकें।