रजत जयंती के अवसर पर ऋषिकेश नगर निगम द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान
ऋषिकेश 7 नवम्बर 2024 । उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा 8 और 9 नवंबर 2024 को वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा।
नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने गढ़ निनाद न्यूज को बताया कि यह अभियान स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों, ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छता चैंपियंस, धर्मशाला और होटल एसोसिएशन, गंगा सभा, तथा अन्य शासकीय विभागों का सहयोग प्राप्त होगा।
नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और स्वच्छता के इस प्रयास को सफल बनाने में योगदान दें।
स्वच्छता अभियान में सख्त कार्रवाई
आज (7 नवंबर 2024) नगर निगम की टीम द्वारा वीरभद्र मार्ग, लक्ष्मण झूला रोड, देहरादून रोड और आईएसबीटी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान गंदगी, पालीथीन और अतिक्रमण के खिलाफ 15 चालान किए गए, और 6400 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
स्मार्ट सिटी में स्वच्छता की दिशा में कदम
नगर निगम ने शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्प्रिंकल मशीन से विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों जैसे बडोनी चौक, गौरा देवी चौक, गुमानीवाला बायपास रोड, हरिद्वार रोड और ट्रांसिट कैंप वीरभद्र रोड पर छिड़काव किया।
नगर निगम ऋषिकेश की यह पहल साफ-सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है, जिससे शहर के वातावरण को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।