टिहरी पुलिस की तेज़ कार्रवाई: 14 वर्षीय नाबालिग सुरक्षित बरामद, आरोपी गिरफ्तार

टिहरी पुलिस की तेज़ कार्रवाई: 14 वर्षीय नाबालिग सुरक्षित बरामद, आरोपी गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 3 नवंबर 2024 । थाना थत्यूड में एक 14 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में टिहरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद किया।

2 नवंबर 2024 को नाबालिग की माँ ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी को आकाश नाम का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एक टीम का गठन किया गया, जिसने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की मदद से खोजबीन की।

3 नवंबर की रात, पुलिस ने अगलाड पुल के पास से आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी पर पोक्सो अधिनियम की धाराएं भी जोड़ दी हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories