Ad Image

आईफोन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

आईफोन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 नवम्बर 2024 । पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गाजियाबाद से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर आईफोन बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। मामला 27 जून 2024 का है, जब श्रीमती शोबती देवी, निवासी ज्यूदाशू, टिहरी, ने कोतवाली नई टिहरी में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है और उनसे कुल 4.6 लाख रुपये ठगे गए।

ठगी का तरीका: अभियुक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर सस्ते दामों में आईफोन बेचने का झांसा देते थे। इसके अलावा, व्हाट्सएप पर लॉटरी जीतने का झांसा देकर भी लोगों को धोखे में लेकर उनसे पैसे ऐंठते थे। ठगी के इस रैकेट में अभियुक्तों ने विभिन्न बैंकों, जैसे कोटेक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, और इंडियन बैंक में फर्जी खाते खोल रखे थे, जिनका उपयोग ठगी की रकम प्राप्त करने में किया जाता था।
शिकायत मिलने के बाद, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए टिहरी गढ़वाल के एसएसपी श्री आयुष अग्रवाल ने 28 सितंबर 2024 को मामले की जांच साइबर शाखा को सौंपी और जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। साइबर शाखा और थाना नई टिहरी की संयुक्त टीम ने सुरागों की जांच करते हुए 8 नवंबर 2024 को गाजियाबाद के नंदग्राम से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोहेल और कार्तिक सिद्धु को शाम 7:30 बजे गिरफ्तार किया।

बरामदगी: गिरफ्तारी के समय अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन, 5 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 2 पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक आधार कार्ड बरामद किया। इन सभी वस्तुओं को ठगी की गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता था।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 संजय मिश्रा (सीआईयू), उ0नि0 महाबीर सिंह (थाना नई टिहरी), म0हे0का0 रज्जी कौर (साइबर सैल), हे0का0 जय सिंह (थाना नई टिहरी), का0 ललित शर्मा (थाना नई टिहरी) शामिल रहे।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस सफलता के लिए टिहरी पुलिस को सराहा जा रहा है, जिन्होंने सतर्कता और कुशलता से साइबर ठगी के इस मामले का पर्दाफाश किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories