2.2 किलोग्राम अवैध चरस और 90,000 रुपये के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, साइबर अपराधी भी दबोचा
टिहरी गढ़वाल, 30 दिसंबर 2024: थाना नरेन्द्रनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.2 किलोग्राम अवैध चरस और 90,000 रुपये नकद के साथ तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना नरेन्द्रनगर क्षेत्र के चोकी प्लारडा वैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान की गई। गिरफ्तार आरोपियों में सुन्दर (40 वर्ष), देवेन्द्र कुमार (28 वर्ष), और मोतीलाल उर्फ मोनू (27 वर्ष) शामिल हैं, जो सभी हरिद्वार के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि सीआईयू टिहरी गढ़वाल और थाना नरेन्द्रनगर की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक टवेरा गाड़ी (UK-08 TA 1418) से चरस तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 2 किलोग्राम 200 ग्राम अवैध चरस और 90,000 रुपये नकद बरामद हुए।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे चरस उत्तरकाशी से खरीदकर लाए थे, जिसे वे हरिद्वार में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अब उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है, जिससे चरस खरीदी गई थी और उस व्यक्ति की जांच की जा रही है, जिसे यह चरस हरिद्वार में बेचा जाना था।
अभियुक्त सुन्दर ने यह भी बताया कि वह पहले भी उत्तरकाशी के धीतरी और पुरोला जैसे स्थानों से चरस लाकर हरिद्वार में सप्लाई कर चुका है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
साथ ही, जनपद की साइबर टीम ने राजस्थान से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया, जिसने 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने साइबर अपराधों में भी अपनी सख्ती दिखाई है।
अवैध चरस तस्करी की इस बड़ी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने पुलिस टीम को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया है। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, साइबर अपराध मामले में भी पुलिस टीम को 5,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
पिछले तीन महीनों में टिहरी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 17 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें कुल 13.48 किलोग्राम अवैध चरस और 36.85 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। सुन्दर पहले भी चरस तस्करी के मामले में शामिल रहा है और उसके खिलाफ हरिद्वार के थाना कनखल में मु0अ0स0 419/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज है। देवेन्द्र कुमार के खिलाफ भी हरिद्वार के थाना कनखल में मु0अ0स0 404/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज है।
थाना नरेन्द्रनगर पुलिस टीम में उप निरीक्षक गोपाल दत्त भट्ट (थानाध्यक्ष), उ0नि0 दर्शन प्रसाद काला, उ0नि0 शिवराम, हे0का0 मोहित रावत, का0 आशीषनाथ, और का0 शुभम बण शामिल हैं। सीआईयू टिहरी गढ़वाल टीम में निरीक्षक प्रदीप चौहान (प्रभारी निरीक्षक सीआईयू), उप निरीक्षक ओमकान्त भूषण, उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत, हे0का0 विकास सैनी, का0 रविन्द्र नेगी, और का0 नजाकत अली शामिल हैं।
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” और जनपद में आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए की गई है। पुलिस ने मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए यह अभियान जारी रखने का संकल्प लिया है।