जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला पुस्तकालय और केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला पुस्तकालय और केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी की मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालय के निर्माणाधीन स्थायी भवन की प्रगति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग बौराड़ी के अधिशासी अभियंता को विद्यालय के पहुंच मार्ग का इस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने और कार्यदायी संस्था को शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए।

शीतकालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए मजदूरों के लिए कंबल, गर्म पानी और समय-समय पर मेडिकल चेकअप की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। प्रधानाचार्य प्रदीप चंद्र थपलियाल ने बताया कि विद्युत और पेयजल लाइन शिफ्टिंग के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय किया जा रहा है। विद्यालय भवन में नियमानुसार बाल वाटिका निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। जिलाधिकारी ने इसके लिए सीपीडब्ल्यूडी से इस्टीमेट तैयार करने को कहा।

कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने बताया कि विद्यालय भवन का 30 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, आवासीय भवन और सुरक्षा दीवार का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने बोराड़ी स्थित श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण कर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कार्यदायी संस्था ने फॉरसिलिंग, फ्लोर वर्क, सूचना बोर्ड और वॉल पेंटिंग संबंधी कार्यों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों की नियमित निगरानी करने और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories