डीएम ने बैठक में टिहरी झील रिंग रोड निर्माण को लेकर दिए ये अहम निर्देश

डीएम ने बैठक में टिहरी झील रिंग रोड निर्माण को लेकर दिए ये अहम निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण और परिसंपत्तियों के आंकलन को तेज़ी से पूरा करने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में लोनिवि चम्बा के तहत कोटी से डोबरा गांव तक सड़क निर्माण के प्रगति की चर्चा हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि चम्बा को निर्देश दिया कि जिन विभागों की परिसंपत्तियां प्रभावित हो रही हैं, उनका आंकलन शीघ्रता से किया जाए। साथ ही, फलदार और अन्य वृक्षों के मुआवजे के लिए वन और उद्यान विभाग से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। ईई लोनिवि ने बताया कि सड़क निर्माण का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य भी तेज़ी से जारी है।

रिंग रोड निर्माण का उद्देश्य क्षेत्र के समग्र विकास, पर्यटन को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन और सड़क सुविधाओं में सुधार करना है। इस परियोजना में लोनिवि के विभिन्न डिवीजनों द्वारा सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। बैठक में वन, विद्युत, उद्यान, जल निगम, जल संस्थान और दूरसंचार सहित प्रभावित विभागों की परिसंपत्तियों का आंकलन पूरा करने पर विस्तृत चर्चा हुई। उद्यान विभाग को फलदार वृक्षों के मुआवजे की दर तय करने और पुनर्वास से संबंधित भूमि मामलों के निपटारे के निर्देश दिए गए। एसएलओ विभाग को भूमि अधिग्रहण का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से स्वीकृत धनराशि का शीघ्र उपयोग सुनिश्चित करने और मार्च तक सभी प्रतिकर और भुगतान संबंधी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम अरविंद कुमार पांडेय, डीएफओ पुनीत तोमर, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोज बिष्ट, पुनर्वास के आर के गुप्ता, जल निगम के ईई केएन सेमवाल, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories