स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25: प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध
टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) मयूर दीक्षित ने जानकारी दी है कि नगरीय स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के तहत विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि से संबंधित समस्त जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध है।
जनपद टिहरी गढ़वाल की जनता इन विवरणों को जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://tehri.nic.in/ulb-election/ पर देख सकती है। इसके साथ ही, यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की वेबसाइट www.sec.uk.gov.in पर भी उपलब्ध कराई गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह कदम निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और आम जनता को प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि से अवगत कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।