राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में देशभक्ति और समाज सेवा का दिया संदेश
फरीदाबाद। फरीदाबाद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीही सेक्टर-08 में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुधीर चौहान (मुख्य नगर नियोजक) और अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एम.पी. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर फरीदाबाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मान सिंह, सुबोध कुमार साह, के.एल. अग्रवाल, सुनील कुमार जांगड़ा, और जिला समन्वयक रामचंद्र उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश वैष्णव ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. हृदयेश कुमार ने विदेश से वीडियो कॉल के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के नारे “मैं नहीं, आप हैं” पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों को समाज सेवा, देशभक्ति, और नेतृत्व कौशल जैसे गुणों को विकसित करने का अवसर मिलता है।
शिविर के दौरान छात्रों ने स्वच्छता अभियान, पर्यावरण जागरूकता रैली, और वैदिक यज्ञ जैसे कार्यक्रमों में भाग लिया। संगोष्ठियों के माध्यम से उन्हें समाज की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करने का मौका मिला। शिविर में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व विकास की दिशा में कदम बढ़ाया।
कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापक और शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह शिविर छात्रों के लिए समाज सेवा और राष्ट्रीय निर्माण के प्रति अपनी भूमिका को समझने का एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ।