नगर निगम ऋषिकेश ने शीतलहर से बचाव के लिए किए विशेष प्रबंध

नगर निगम ऋषिकेश ने शीतलहर से बचाव के लिए किए विशेष प्रबंध
Please click to share News

ऋषिकेश । नगर निगम ऋषिकेश ने शीतलहर से बचाव के लिए निराश्रित, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु कंबल वितरण और अन्य व्यवस्थाएं की हैं। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में आईएसबीटी और आसपास के क्षेत्रों में कंबल वितरित किए गए। इससे पहले बाईपास रोड और पुराने रेलवे स्टेशन जैसे क्षेत्रों में भी कंबल बांटे गए थे।

शीतलहर से राहत के लिए नगर निगम ने 10-10 बिस्तरों के दो रैन बसेरे शुरू किए हैं, जिनमें महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। इसके अलावा, यात्री विश्रामगृह में 50 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, जहाँ जरूरतमंदों को ठहराया जा रहा है।

नगर निगम ने 10 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी की है ताकि ठंड से राहत मिल सके। नगर निगम की यह पहल जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories