नैनीताल बस दुर्घटना: दो गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया
टिहरी गढ़वाल। ऋषिकेश के एम्स में नैनीताल बस दुर्घटना के दो गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर उपचार के लिए लाया गया। यह दुर्घटना बीते दिन नैनीताल के पास हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इनमें से दो गंभीर रूप से घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। दोनों मरीजों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से लाया गया, ताकि समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
एम्स ऋषिकेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार: पहली मरीज का नाम नेहा पंत है, जो 25 वर्ष की महिला हैं और पिथौरागढ़ की निवासी हैं। दूसरे मरीज का नाम मनीष सिंह रावत है, जो 23 वर्ष के पुरुष हैं और नैनीताल के निवासी हैं।दोनों मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है।
प्रशासन का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता दी जा रही है। इस हादसे ने क्षेत्र में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और यातायात विभाग को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।