बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग-चमोली मार्ग अब सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा, रात्रि में बंद
चमोली। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और चमोली के बीच भूस्खलन के कारण बाधित मार्ग को अब काफी हद तक साफ कर दिया गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस मार्ग पर अब सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है। हालांकि, रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक यह मार्ग बंद रहेगा।
पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को राहत
नंदप्रयाग-चमोली हाईवे के सुचारू होने से न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि शीतकालीन यात्रा और नववर्ष के आगमन पर बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों को भी राहत मिलेगी। जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल को निर्देशित किया है कि रात्रि के समय मलबा हटाने और मरम्मत का कार्य किया जाए, ताकि दिन में यातायात बाधित न हो।
भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। यह कदम शीतकालीन पर्यटन को सुगम बनाने और स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण है।