प्रदीप रमोला ने संभाला प्रशासक पदभार
टिहरी गढ़वाल। विकासखंड प्रतापनगर में निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने बुधवार को प्रशासक पद का कार्यभार संभाला। ब्लॉक मुख्यालय पहुंचने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ब्लॉक कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित विभिन्न विकास कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया।
प्रशासक पदभार ग्रहण करते हुए प्रदीप रमोला ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने रुके हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता देकर जल्द पूरा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर, पुरुषोत्तम पंवार, गिरीश रमोला, आरती कलूड़ा, हरि प्रसाद डिंपी, मोर सिंह पंवार, संदीप कलूड़ा और संगीता रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। प्रदीप रमोला ने आश्वासन दिया कि वे प्रशासक के रूप में भी क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।