सचिव दीपक कुमार ने जयहरीखाल ब्लॉक सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा की
पौड़ी गढ़वाल। जनपद के जयहरीखाल ब्लॉक सभागार में सचिव दीपक कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। सचिव ने सीएम घोषणाओं की समीक्षा की और सिंचाई विभाग को इस वित्तीय वर्ष में नहरों के काम को पूरा करने के लिए कहा।
सचिव ने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने और योजनाओं के लाभार्थियों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग को किसानों को समय पर कृषि यंत्र और सामग्री देने, पर्यटन विभाग को पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने, और पीएम कौशल विकास योजना को अधिक लोगों से जोड़ने की सलाह दी।
सचिव ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को भी सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए, जैसे विद्यालयों की मरम्मत और शौचालयों की सफाई। सचिव ने लोनिवि, पीएमजीएसवाई की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन मार्गो का कार्य गतिमान है उन्हें तय समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि जहां-जहां सड़कों में गड्डे हैं उन्हें तत्काल गड्डा मुक्त करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरी योजना पुस्तक के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दें । उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाती है और सभी योजनाओं की जानकारी मेरी योजना पुस्तक में सम्मिलित की गई है।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।