उत्तराखंडविविध न्यूज़

उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की।

मुख्यमंत्री ने कार्यकारिणी के सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने मीडिया को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में इसकी भूमिका की सराहना की और कहा कि मीडिया सरकार की योजनाओं और नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही, मीडिया सरकार को जनता की समस्याओं और उनके सुझावों से अवगत कराने में भी अहम योगदान देता है।

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि उत्तरांचल प्रेस क्लब अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए योजनाओं और नीतियों को आम जन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने का कार्य करेगा।

इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, महामंत्री सुरेंद्र डशीला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री (महिला), अभय सिंह कैंतुरा, सम्प्रेक्षक शिवेश शर्मा और अन्य सदस्य योगेश रतूड़ी, रमन जायसवाल, संदीप बडोला, असद खान और किशोर रावत उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!