Ad Image

द पॉली किड्स देहरादून: भारत के शीर्ष 20 और उत्तराखंड का नंबर 1 प्रीस्कूल घोषित

द पॉली किड्स देहरादून: भारत के शीर्ष 20 और उत्तराखंड का नंबर 1 प्रीस्कूल घोषित
Please click to share News

देहरादून 12 दिसंबर 2024 । बैंगलोर के ताज होटल में आयोजित इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड्स में द पॉली किड्स देहरादून को भारत के शीर्ष 20 प्रीस्कूल में स्थान और उत्तराखंड का नंबर 1 प्रीस्कूल का खिताब दिया गया। यह सम्मान एजुकेशन टुडे ग्रुप द्वारा प्रदान किया गया, जो शिक्षा क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है।

400 से अधिक स्कूल प्रमुखों और मालिकों की उपस्थिति में द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। स्कूल के प्रारंभिक शिक्षा में अभिनव दृष्टिकोण और बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने की व्यापक रूप से सराहना की गई। यह उपलब्धि द पॉली किड्स समूह के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories