जड़धार गांव भ्रात मंडल मिलन समारोह में लोक गायक गजेंद्र राणा, सौरभ मैठाणी व पूनम सती के गीतों की रही धूम
सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, महाराजा मनुजेंद्र शाह और विधायक किशोर उपाध्याय अतिथि के रूप में रहे मौजूद
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर स्थित गोदावरी ऑडिटोरियम में आयोजित जड़धार गांव भ्रात मंडल मिलन समारोह में लोक गायक गजेंद्र राणा, सौरभ मैठाणी और पूनम सती के गीतों की धूम रही। समारोह में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, महाराजा मनुजेंद्र शाह मोती विधायक किशोर उपाध्याय ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
बीते रोज देर रात्रि को नई दिल्ली की लोधी रोड़ स्थित गोदावरी ऑडिटोरियम में जड़धार गांव का द्वितीय मिलन समारोह संपन्न हुआ। देर शाम को सर्वप्रथम समारोह का उद्घाटन टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और महाराजा मनुजेंद्र शाह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए, जिसमें गांव और शहर में रहने वाले लोग आपस में मिलजुल सकें। उन्होंने कहा कि इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को गढ़वाली जरूर सिखाएं और उनके साथ गढ़वाली में ही बातचीत करें।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि हमें अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए इस तरह के कार्यक्रम करने चाहिए। इससे प्रेम भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते हुए कुछ नया व अच्छा करते रहने का सुझाव दिया और कहा कि भविष्य में यह कार्यक्रम और भव्य हो इसके लिए वह सहयोग करेंगे। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत मां नंदा देवी के गीत नृत्य से हुई। उसके बाद लोकप्रिय लोक गायक सौरभ मैठाणी ने अपना चर्चित गीत मैं पहाड़ कू रैबासी सुनाया, जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। उसके बाद प्रसिद्ध लोक गायक गजेंद्र राणा ने लीला घस्यारी, पुष्पा छोरी आदि एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए, जिस पर दर्शक खूब झूमें। लोक गायिका पूनम सती ने भी एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत गाए और खूब समां बांधा। आयोजक मंडल की ओर से लोक गायकों व अन्य कलाकारों को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को भाजपा नेता और बद्री केदार समिति के सदस्य राजपाल सिंह जड़धारी ने भी सहयोग प्रदान किया।
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक इंद्र सिंह नेगी, गुमान सिंह नेगी, होशियार सिंह नेगी, चंद्र सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह नेगी, आनंद सिंह नेगी, कर्म सिंह नेगी के अलावा जड़धार गांव से दिल्ली गए श्री सुरकंडा मंदिर समिति के प्रबंधक उत्तम सिंह जड़धारी, विनोद सिंह जड़धारी, मनवीर सिंह जड़धारी, आशीष जड़धारी, प्रताप सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।