कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पंवार ने बौराड़ी में किया जनसंपर्क, विकास के वादे पर मांगा समर्थन
टिहरी गढ़वाल। नगर पालिका परिषद टिहरी से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पंवार ने नगर चुनाव प्रचार के दौरान बौराड़ी क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने वार्ड 7D, 8A और 8D में स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और अपनी नीतियों व योजनाओं को साझा किया। कुलदीप पंवार ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश महामंत्री विजेय गुनसोला, महिला जिला अध्यक्ष आशा रावत, मुसर्रफ अली और मुर्तजा बेग समेत पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। टीम ने क्षेत्र के लोगों से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की और यह वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।